November 29, 2023
Sukoon quotes, Sukoon in hindi, Dhund in hindi, Sukun image, Sukoon kya hai, Sanso ko jine ka, Sakoon quotes, Sukoon ke pal, Jahan zindagi ko sukoon mile, Sukun hindi,

नाम होंटों पे तिरा आए तो राहत सी मिले !!
तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है !!

सुकून-ए-दिल के लिए इश्क़ तो बहाना था !!
वगरना थक के कहीं तो ठहर ही जाना था !!

Sukoon quotes,
Sukoon in hindi,
Dhund in hindi,
Sukun image,
Sukoon kya hai,
Sanso ko jine ka,
Sakoon quotes,
Sukoon ke pal,
Jahan zindagi ko sukoon mile,
Sukun hindi,

मय-कदा है यहाँ सुकूँ से बैठ !!
कोई आफ़त इधर नहीं आती !!

ग़म है तो कोई लुत्फ़ नहीं बिस्तर-ए-गुल पर !!
जी ख़ुश है तो काँटों पे भी आराम बहुत है !!

सुकून दे न सकीं राहतें ज़माने की !!
जो नींद आई तिरे ग़म की छाँव में आई !!

मंज़िल पे भी पहुँच के मयस्सर नहीं सकूँ !!
मजबूर इस क़दर हैं शुऊर-ए-सफ़र से हम !!

ये किस अज़ाब में छोड़ा है तू ने इस दिल को !!
सुकून याद में तेरी न भूलने में क़रार !!

दिल की ज़िद इस लिए रख ली थी कि आ जाए क़रार !!
कल ये कुछ और कहेगा मुझे मालूम न था !!

लोग पूछते है क्या मिलता है !!
तुझसे मिलकर मुझे मैं कहता हूँ सुकून !!

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त !!
बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता !!

 Durga Puja in Hindi | दुर्गा पूजा

Sukoon Shayari in Hindi

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैं !!
और कहतें हैं सुकून भरी बाँहों की !!
तलाश है हमें !!

किस ने पाया सुकून दुनिया में !!
ज़िंदगानी का सामना कर के !!

जिसे ढूंढ रहा था बहार जाकर मैं !!
वो सुकून मेरे अंदर ही मिला !!

सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से !!
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला !!

तेरा प्यार मिला तो हमने सुकून पाया !!
हमने जीना सीखा जबसे तू जिंदगी में आया !!

जब रात को छू जाती है सुकून की धड़कनें !!
ख्वाबों का जादू होता है जब आँखों में तेरा ज़िक्र !!

दिल की धड़कनों को महसूस
कर ये एहसास अजीब नहीं !!
सुकून से भरा ज़िंदगी का
एक ख़्वाब तो अब है मेरे पास !!

जब तू साथ हो तो जगह नहीं कोई
चाहिए सिर्फ़ एक छोटी सी !!
वो जगह है दिल में जो बस तेरे
लिए रही है ख़ुशियों से सजी !!

तेरी मिठी बातों में छिपा है
सुकून का ज़हर सा एक आलम !!
जब तू हो पास तो ख़ुदा से भी लगता है
रिश्ता ये अनोखा और अल्हद !!

तेरी बातों की गहराइयों में बसा है
सुकून का ज़रा सा अजीब सा आलम !!
जब से तू आया है
दिल की धड़कनें हो गईं हैं तेरे नाम !!

Sukoon quotes

सुकून है तेरी मुस्कान में सुकून है तेरे बातों में !!
तू है मेरा सुकून तेरी दी हुई हर एक
ख़ुशी अब है मेरे दिल की धड़कन !!

सपनों की गलियों में सुकून है !!
हवाओं के झूलों में सुकून है !!
तुम्हारी आवाज़ से निकलती हर बात में !!
मेरे दिल को चू जाता है सुकून है !!

चाँद की रातों में छुपा है सुकून !!
किताबों की पन्नों में बसा है सुकून !!
तुम्हारी मुस्कराहट की बातों में !!
मेरे दिल को बस जाता है सुकून है !!

बिना शोर के रात की तन्हाई !!
खुद से बातें करने का है सुकून !!
जब भी तुम्हारी यादें आती हैं !!
मेरे दिल को आ जाता है सुकून है !!

प्यार की बातों में छुपा है सुकून !!
दिल की गहराइयों में बसा है सुकून !!
तुम्हारे साथ बिताए हर पल में !!
मेरे दिल को मिलता है सुकून है !!

सुकून की रातें चाँद की बातें !!
ख्वाबों में खो जाने का है सुकून !!
तुम्हारी यादों की मिठास में !!
मेरे दिल को बस जाता है सुकून है !!

जब रातों की चादर ओढ़कर !!
ख्वाबों की जहां में खो जाता हूँ !!
दिल की धड़कनें बिलकुल ठह जाती हैं !!
वो सुकून जिसे तू कहता है वो जगह बन जाती है !!

ज़िंदगी की भागमभागी और भागदौड़ में !!
खो जाता है वो सुकून मेरे दिल की धड़कन में !!

छोड़ दो आज ये शोर-शराबा
बैठो थोड़ी देर खुद को खो जाओ !!
अपने आप में ही एक जहाँ
बसाने का वक्त निकल जाओ !!

सर्दी-गर्मी खुशी-ग़म चाहत
नफ़रत की बातों से दूर !!
खुद को पाने का एक आराम
बस यही है सुकून का है जवाज़ !!

Sukoon in hindi

अपनी आत्मा को छूने का है ये खास अहसास !!
सुकून की खोज में चलो जाओ खुद की तलाश में विश्वास !!

बिना कुछ समय खुद को देने का !!
अपनी सोचों को छुट्टी पे भेजने का !!
वो छोटी छोटी खुशियों में छिपा है
सुकून इस दिन को जीने का !!

जिंदगी के इस रास्ते पर चलते चलते !!
खुद को खो जाओ वहाँ मिलेगा
सबसे अद्भुत सुकून का अहसास !!

दिल की गहराइयों से एक आवाज उठी !!
सुकून की राहत दिल की खुशबू सुनाई दी !!

ख्वाबों की जगह एक जहां बस गया !!
जादू भरी रातों में सब कुछ यूँ लगा ठहरा !!

चुपके से दिल की धड़कनें बताती हैं !!
सुकून का एक आलम ये जगह यहाँ है !!

खुशियों का आभास ख्वाबों की परछाई !!
यहाँ से ही लगता है सच्चे सुकून की राह !!

जिस्म की जड़ों में बसा है ये सुकून का आभास !!
मन की गहराइयों में छिपी है खुशियों की बात !!

यहाँ सुकून की खोज में हर रोज आता हूँ !!
दिल की गहराइयों में सुकून ही सुकून पाता हूँ !!

दिल की गहराइयों से उठता है सुकून !!
ख्वाबों की गलियों में बसता है सुकून !!

Angry Status In Hindi | गुस्सा शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

Dhund in hindi

चांदनी रातें हवाओं की लहरें !!
इस ख्वाबी जिंदगी में बसता है सुकून !!

जब आँखों को जोड़ता है खुदा का नूर !!
वोह मोमिन के दिल में बसता है सुकून !!

दिल की धड़कनों का थम जाना !!
खुशी की बूँदों में बसता है सुकून !!

ख्वाबों की दुनिया राहों की राहत !!
जीवन के इस सफर में मिलता है सुकून !!

जीवन की भीड़ भाड़ से दूर !!
अपने अंतर मन का छुपता है सुकून !!

जिंदगी के सफर में राहों की भीड़-भाड़ !!
मन की गहराइयों में बसता है सुकून !!

जिंदगी के हर रास्ते पर चलते चलते !!
एक रुकावट के बाद भी सुकून बरसाता है !!

ख्वाबों की दुनिया में खो जाने का आलम !!
वहाँ भी एक ख्वाब में ही सुकून बसता है !!

छोड़ दो फिक्रों को खुद को बेहलाने का आलम !!
दिल की गहराइयों में भी सुकून बसता है !!

चाहतों की उड़ानों में भटकते भटकते !!
वहाँ भी एक वीराना ही सुकून बरसाता है !!

Sukun image

जीवन की गर्मी में थोड़ी सी ठंडक पाने का आलम !!
अपने अंदरीचे दरिया में भी सुकून बसता है !!

समय की राहों में चलते चलते !!
अवसाद की छाया भी सुकून बरसाता है !!

सुकून की तलाश में जिंदगी के सफर पर !!
खुद को पाना ही सबसे बड़ा सुकून है यारा !!

ज़रा सा सुकून है जानिब-ए-दिल में !!
जब तक वो तेरा नाम बयां हो जाए !!

छुपा रहता हूँ तेरी यादों की गहराईयों में !!
वहाँ मेरे लिए वक्त थम जाए !!

तेरे होने का एहसास है सुकून सा दिल को !!
जैसे खुदा ने बनाया हो तुझे अपने हाथों से !!

जब भी तेरी यादों का जादू छा जाता है !!
दिल को मिलता है वो सुकून वो चैन जो बहुत है !!

सुकून से भरी हर पल जब तेरे साथ बिताता हूँ !!
जिंदगी की हर मुश्किल लगती है फिजूल जैसी !!

तेरे बिना सुकून नहीं है जीने का !!
तू है मेरी ज़िंदगी का सबसे अधूरा हिस्सा !!

जब से तेरे साथ हूँ !!
वो अहसास है हर वक्त !!
सुकून भरी जिंदगी लगती है !!
कोई भी दुःख नहीं है हर वक्त !!

Sukoon kya hai

जिंदगी के रास्तों पर सुकून की राहतों पर !!
दिल की गहराइयों में सुकून की जीवन धारा !!

ख्वाबों की जहां में खो जाओ तुम तन्हा !!
वहाँ छुपा है सुकून दिल की चैन वह बहारा !!

आंखों में बस जाए तेरे होंठों की मुस्कान !!
जब मिल जाए वो लम्हा तो हो जाए सब कुछ प्यारा !!

समय की गति से भागते रुकते नहीं ये दिन !!
पर तेरे साथ हों वो लम्हा है अनमोल बहुत सारा !!

जिंदगी की चाहतों को छोड़ लिपट जाओ तुम मेरे साथ !!
फिर देखोगे तुम कैसे बदल जाती है
सबकुछ कैसे बन जाता है जहां तेरा नज़ारा !!

जी रहा था मैं सुकून भरी जिन्दगी अपनी !!
पता नहीं किसकी नजर लग गयी !!
जिन्दगी तबाह हो गयी अपनी !!

सुकून-ए-दिल जहान-ए-बेश-ओ-कम में ढूँडने वाले !!
यहाँ हर चीज़ मिलती है सुकून-ए-दिल नहीं मिलता !!

मौत की गोद में जब तक नहीं तू सो जाता !!
तू ‘सदा’ चैन से हरगिज़ नहीं सोने वाला !!

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा !!
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा !!

क़रार दिल को सदा जिस के नाम से आया !!
वो आया भी तो किसी और काम से आया !!

Sanso ko jine ka

न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहाँ !!
मिले तो उस को हमारा कोई सलाम कहे !!

हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल !!
ऐ ज़िंदगी वगर्ना ज़माने में क्या न था !!

सांसो में समाओ तो खुशबु हैं हम !!
और दिल में उतरो तो सुकून हैं हम !!

बड़े सुकून से अफ़्सुर्दगी में रहता हूँ !!
मैं अपने सामने वाली गली में रहता हूँ !!

मिला न घर से निकल कर भी चैन ऐ ज़ाहिद !!
खुली फ़ज़ा में वही ज़हर था जो घर में था !!

किसे ख़बर कि अहल-ए-ग़म सुकून की तलाश में !!
शराब की तरफ़ गए शराब के लिए नहीं !!

सुकून उस जगह है जहाँ दिल को चैन मिलता है !!
ख्वाबों का घर है जहाँ रातें भी हसीं मिलती हैं !!

दिल की गहराइयों से आती है एक आवाज !!
जैसे हवा की लहरों से आती है राहत की आहट !!

खुशबू की तरह फैलता है सुकून जान के अंदर !!
जैसे फूलों की खुशबू छानती है हवाओं में !!

जब रातें लंबी हो और दिल उदास हो जाए !!
तो सुकून की तलाश में निकल जाओ खुद को पाने !!

Durga Puja in Hindi | दुर्गा पूजा

Sakoon quotes

दिल की गहराइयों में बसे हैं सुकून के राज !!
जैसे ताजगी भरी छाया है फूलों की बागियों में !!

जब रात के चादनी राहों पर खेलती हैं किरणें !!
तो उस ख्वाब की दुनिया में पाए दिल सुकून की बहारें !!

किसी की मदद करके देखो !!
सुकून का एहसास तब अधिक होगा !!

आएगा एक दिन फुर्सत का भी !!
ये सोचकर रात भर जागा रहता हूँ मैं !!

मेरी जिंदगी में अब सुकून नहीं रहा !!
मैं ढूंढता हूँ प्यार जबसे साथ तू नहीं रहा !!

जब नजरों में उनके हम नजर आतें हैं !!
वो खुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते हैं !!

चेहरे पर सुकून शायरी
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!

कितना सुकून मिलता है !!
जब माँ को हम खुद अपने हाथ से खिलाते हैं !!

तेरी आँखों में देख लेने भर से !!
मेरी आँखों को सुकून मिल जाता है !!

सुकून तो बचपन में मिलता था !!
अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी !!

Sukoon ke pal

छोटी छोटी खुशियां चेहरे पर सुकून दे जाती हैं !!
कुछ जिंदगी के लम्हे खुशियां ले आती हैं !!

मोहब्बत का चलता नहीं कोई कायदा !!
सुकून का होता है हमेशा यही फायदा !!

ना जाने इतना भी क्या खफा है !!
सुकून अब हमसे मिलता ही नहीं !!

सपनों के चक्कर में नींद बेच दी !!
ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया !!

दिल टूटा है मेरा !!
किसी और का नहीं टूटने देंगे !!
6 महीने का रिलेशनशिप है तो जल्दी शादी कर लेना !!
हम तो सबको यही सलाह देंगे !!

मकान है पर थकान उतरती ही नहीं !!
ये जिन्दगी जो सालों से बिखरी हुई है संवरती ही नहीं !!

प्राकृतिक सुकून शायरी
उनकी तस्वीर देखकर सुकून मिल जाता है !!
हमारी जिंदगी में कुछ शख्स !!
ऐसे भी होते हैं !!

ना हमे सुकून मिला ना हम सुकून से मिल सके !!
अब पानी डालने का समय ही नहीं की फिर से !!
जिन्दगी के मुरझाए फूल खिल सके !!

चलो थोडा सुकून की तलाश में चलते हैं !!
जो दिल दुखाए उनसे दूरियां बनाते चलते हैं !!

सुकून न मिले तो भी चलेगा !!
लेकिन मुझे मेरी मोहब्बत देदो !!

Jahan zindagi ko sukoon mile

तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए !!
बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाए !!

तुम्हारे बाद सिर्फ लोग मिले !!
सुकून नहीं !!

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है !!
की इंसान या तो सुकून में रह सकता !!
है या बड़े घर में !!

परेशानियों में सबको सुकून की तलाश है !!
फिर याद आया यमुना का किनारा पास है !!

इश्क भी हो सुकून भी मिले !!
खुदा ने ये सहूलियत बनायी ही नहीं !!

तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून !!
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !!

जो सुकून नहीं पूरे संसार में !!
वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में !!

सुकून न मिले तो भी चलेगा !!
लेकिन मुझे मेरी मोहब्बत देदो !!

जब दीदार हुआ उनका इन तरसती आँखों को !!
तब जाकर राहत-ए-खुदा मिली !!

यु तो हर रोज रूबरू होते है चहेरे बहुत मुझसे !!
लेकिन रूह को सुकून तब मिलता है जिसमे मिले वो चेहरा तुम्हारा !!

Sukun hindi

उन हसीन पलो को याद कर रहे है !!
आसमान से आपकी बात कर रहे है !!
सुकून तो तब मिला हमें जब हवाओ ने बताया !!
आप भी हमें याद कर रहे हैं !!

सुकून चाहता है दिल जो !!
आपके बगैर मुमकिन नहीं !!

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की !!
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में !!

कुछ इस तरह सुकून-ऐ-जिंदगी हासिल कर ली !!
किसी को माफ कर दिया !! किसी से नफरत कर ली !!

जबरदस्ती की नजदीकियों से !!
सुकून की दूरियां ही अच्छी है !!

जिंदगी में तू ही वो शख्स है !!
जिससे सुकून भी है और बेचैनी भी !!

सुकून अगर जिंदगी में चाहते हो तो सफर तनहाई में करना !!
मार देगा जो जिस पर मरोगे बेहतर है खुद पर ही मरना !!

मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर !!
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं !!

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है !!
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे !!

सुकून की बात अब मत कर मेरे दोस्त !!
वो बचपन वाला इतवार अब नहीं आता !!

Sukoon quotes

बचपन जो गया सुकून साथ ले गया !!
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया !!

हर पल जिन्दगी का अब बस धुआँ है !!
न जाने सुकून-ए जिन्दगी अब कहां है !!

उन हसीन पलो को याद कर रहे है !!
आसमान से आपकी बात कर रहे है !!
सुकून तो तब मिला हमें जब हवाओ ने बताया !!
आप भी हमें याद कर रहे है !!

पहली बार तुम्हे देखा !!
और तुमसे हमें प्यार हो गया !!
सुकून तो तब मिला !!
जब आपने मुझसे पहली बार बात की !!

सुकून देता है मुझे उनका यु बार-बार देखना हमें !!
अब क्या फर्क पड़ता है वो मेरा है या किसी और का !!

राहत मिल दिल को जब लबों पे तेरा नाम आया !!
इस बेचैन जिन्दगी को तब जाकर कहीं आराम आया !!

सुकुन-ए-जिन्दगी पल भर को तरसती है !!
तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है !!

ना किसी के लौटने की खुशी !!
ना किसी को खोने का गम !!
ये जख्म भरी जिंदगी में ढूंढ रहे है सुकून के पल !!

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है !!
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे !!

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं !!
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है !!

Dhund in hindi

जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है !!
वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते है !!

चलो थोड़ा सुकून की और चला जाए !!
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए !!

आयोडेक्स सा है !!
प्यार तेरा !!
कभी जलन देता है !!
तोकभी सुकून देता है !!

ना शायरी में मिलेगा !!
ना नग्मों में मिलेगा !!
ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा !!

सुकून के साथ मरने के लिए अब यही करना होगा !!
उम्मीद जितनी कम होंगी !!
दिल पे बोझ उतना ही कम होगा !!

उनको पा कर सोचा था सुकून मिल जायेगा !!
इस गम भरी जिन्दगी को जीने का जूनून मिल जायेगा !!
मगर बेवफाई की बोछर इस क़दर हुई मुझ पर !!
सुकून-जिन्दगी का बस छीन-सा गया !!

वो एक ही शब्द काफी है मेरे सुकून के लिए !!
बस तुम दिल से एक बार कह दो की तुम खास हो मेरे लिए !!

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है !!
क्या ख़ुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है !!

वक्त से कह दो थोड़ी देर के लिए यही ठहर जाए !!
क्योकि बड़े अरसे बाद आज मुझे सुकून मिला है !!

इश्क़ भी हो सुकून भी मिले !!
खुदा ने ये सहूलियत बनायी ही नहीं !!

Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

Sukoon in hindi

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की !!
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में !!

हमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमत !!
बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर !!

बहुत बड़ा है दुनिया का बाजार !!
मगर यहां इक सुकून-ए-दिल की दुकान नही मिलती !!

सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता !!
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है !!

सांसो में समाओ तो खुशबु है हम !!
और दिल में उतरो तो सुकून है हम !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *